मुंगेर: कोरोना के संदिग्ध मरीजों के सैंपल जांच के लिए राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा जिला दी जाने वाली टूनेट मशीन सोमवार को सदर अस्पताल पहुंच पहुंच गई. मंगलवार से मशीन का इंस्टॉलेशन होगा. इससे सैंपल जांच के बाद किट डिकंपोज करने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा तिरूवनंतपुरम से बायो सैप्टिक केबिन लेवल -2 मशीन भी मंगवाई जा रही है, ताकि जांच के बाद किट को उसी केबिन में डाला जा सके.
सीएस डॉ पुरुषोत्तम कुमार ने बताया कि बायो सैफटिक कैविन का ऑर्डर स्वास्थ्य विभाग ने दे दिया है. मशीन से जिला में ही कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीजों के सैंपलों की जांच होगी. निगेटिव मरीजों का पता लगा सकेंगे. मशीन से एक दिन में 40 सैंपल की जांच होगी.
कोरोना के अत्यधिक संदिग्ध मरीजों का सैंपल ही जांच को पटना भेजा जाएगा. बायो सैफटिक कैविन लेवल -2 मशीन की कीमत 4.5 लाख रुपये है, जिसका ऑर्डर स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को ही तिरूवनंतपुरम की एक कंपनी को दिया है.
दोनों यक्ष्मा विभाग के विशेष लैब में लगेंगे. इससे जांच होने वाले कोरोना संक्रमित मरीज के सैंपल कीट को डिकंपोज करने से पहले बायो सैफटिक कैविन में प्यूरीफाई होगा, इससे मुंगेर के लोगों को काफी लाभ मिलेगी.