जमशेदपुर: झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर मंगलवार को जमशेदपुर दौरे पर पहुंचे. इस दौरान मंत्री ने गोविंदपुर-बागबेड़ा जलापूर्ति योजना का निरीक्षण किया। वैसे निरीक्षण के दौरान मंत्री ने योजना में कई त्रुटियां गिनाई. उन्होंने कहा यह एक बेहद ही महत्वाकांक्षी योजना है, लेकिन संवेदक द्वारा परियोजना में लापरवाही बरती जा रही है. इस परियोजना को लेकर स्थानीय विधायक ने विधानसभा में चर्चा के साथ उन्हें पत्र लिखकर इसकी जांच किए जाने की मांग की है. उधर स्थानीय लोगों ने भी योजना से संबंधित शिकायतें ट्विटर के माध्यम से की है.
निरीक्षण के बाद मंत्री ने संवेदक को दिसंबर महीने तक का अल्टीमेटम दिया है ताकि परियोजना से संबंधित सभी त्रुटियों को दूर कर लिया जाए। साथ ही मंत्री ने चेतावनी भी दिया है कि अगर परियोजना से संबंधित किसी तरह की शिकायतें उन्हें मिलती है तो संवेदक को ब्लैक लिस्ट भी किया जा सकता है. साथ ही उनका सिक्योरिटी मनी जप्त भी किया जा सकता है. उधर मंत्री से मिलने पहुंचे कांग्रेसी नेताओं व अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने परियोजना से संबंधित शिकायतें मंत्री से की. वही युवा नगर कांग्रेस नेता परितोष सिंह ने बताया कि 237 करोड़ की परियोजना से 21 पंचायतों के 24 हजार परिवार को पानी मिलना था, लेकिन यह परियोजना घोटाले और भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है. इससे संबंधित शिकायतें पूर्व में भी की गई है. वहीं परितोष ने पूर्व की भाजपा सरकार पर सीधा निशाना साधते हुए कहाँ इस परियोजना को 1 साल एक्सटेंशन दिए जाने के बाद भी पूरा नहीं किया जा सका. वहीं उन्होंने पूरे परियोजना की जांच का मांग की.
इस दौरान झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक मंगल कालिंदी, घाटशिला का विधायक रामदास सोरेन, कांग्रेस नेता विजय यादव, जिमी भास्कर के अलावा कई लोग मौजूद रहे.