रांची: एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया और एशियाई एथलेटिक्स फेडरेशन के संयुक्त तत्वाधान में 18- 19 मई 2018 तक ऑनलाइन स्टार्टर का सेमिनार आयोजित की गई इस सेमिनार में एशिया और भारत से लगभग 500 से तकनीकी पदाधिकारियो ने हिस्सा लिया. इस दो दिवसीय सेमिनार में एथलेटिक्स के इवेंट में स्टार्टर संबंधित सभी जानकारियां दी गयी. मंगलवार को इस सेमिनार के समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि वर्ल्ड एथलेटिक्स के उपाध्यक्ष जॉफ़ गार्डनर (यूनाइटेड किंगडम’) थे. वहीं सेमिनार आरंभ एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष श्री आदिल जे सुमारिवाल ने स्वागत भाषण दिया जिसमे उन्होंने बताया कि दोनों दिन लगभग 600 से अधिक तकनीकी पदाधिकारियो ने इस सेमिनार में हिस्सा लिया.
उन्होंने बताया कि इस तरह के सेमिनार से जहा प्रशिक्षित तकनीकी पदाधिकारियो को संशोधित नियमों के बारे पता चलता है तो वही नए तकनिकी पदाधिकारियो नई जानकारियां उपलब्ध होती है. इसके पश्चात साउथ एशियाई एथलेटिक्स फेडरेशन अध्यक्ष सह एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के प्लानिंग कमेटी के चेयरमैन डॉ ललित भनोट ने भाषण दिया जिसमें उन्होंने बताया इस स्टार्टर सेमिनार से जिला स्तर तक के तकनीकी पदाधिकारियों को लाभ मिल होगा क्योंकि एथलेटिक्स के ट्रैक इवेंट में स्टार्टर की अहम भूमिका होती है.