रांची: खिजरी के माननीय विधायक राजेश कच्छप ने आज दुर्गा सोरेन चौक पर मजदुर भाइयों के लिए नास्ता, पेयजल और अस्नानागर का उदघाटन किया. इस मौके पर विधायक जी ने कहा की बाहर से आने वाले मजदुर भइयों क़ो कोई कष्ट नहीं होने दिया जायेगा. उनके खाने से नहाने तक की व्यवस्था किया गया है.
ये सभी व्यवस्था विधायक के निजी सहयोग से सामाजिक संस्था स्वर्णरेखा जन जागृति मंच के द्वारा संचालित किया जा रहा है. मौके पर दिनेश प्रमाणिक, पंचू तिर्की, मंटू लाला, जोसेफ मिंज, दीपक राणा, रंजन, रंजीत, चमन रजक, रमेश पाण्डेय, सालेम डहंगा सुनील यादव, शंकर पंडित, बंटी बर्मन आदि उपस्थित थे.