नई दिल्ली: निजी क्षेत्र के HDFC बैंक ने मंगलवार को कहा कि वह वरिष्ठ नागरिकों की लंबी अवधि की जमा राशि पर ब्याज 0.25 फीसद अधिक देगा.
बैंक ने एक बयान में कहा कि वह वरिष्ठ नागरिकों को पांच साल से अधिक और 10 साल से कम अवधि की मियादी जमाओं पर सामान्य ग्राहकों को दिए जाने वाले ब्याज से 0.75 फीसद अधिक ब्याज देगा.
बयान के अनुसार 5 लाख रुपये तक के जमा पर वरिष्ठ नागरिकों और अन्य की तुलना 0.50 फीसद ऊंचा ब्याज प्राप्त होगा. उल्लेखनीय है कि इससे पहले भारतीय स्टेट बैंक ने भी वरिष्ठ नागिरकों के लिये इसी प्रकार की पेशकश की थी.
क्या है फिक्स्ड डिपॉजिट की अवधि और उसपर मिलने वाली ब्याज दर-
फिक्स्ड डिपॉजिट की अवधि ब्याज दर ब्याज दर (सीनियर सिटीजंस)
- 7 दिन- 14 दिन 3% 3.50%
- 15 दिन- 29 दिन 3.50% 4%
- 30 दिन- 45 दिन 4% 4.50%
- 46 दिन- 90 दिन 4.50% 5%
- 91 दिन- 6 महीने 4.50% 5%
- 6 महीने- 9 महीने 5% 5.50%
- 9 महीने- 1 साल 5.25% 5.75%
- 1 साल 5.60% 6.10%
- 1 साल-2 साल 5.60% 6.10%
- 2 साल-3 साल 5.75% 6.25%
- 3 साल-5 साल 5.75% 6.25%
- 5 साल-10 साल 5.75% 6.50%
पात्रता
- -निवासी
- -हिन्दू अविभाजित परिवार
- -पार्टनरशिप फर्म
- -लिमिटेड कंपनियां
- -ट्रस्ट अकाउंट
आवश्यक दस्तावेज
एचडीएफसी बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट के लिए आवेदन करने के लिए इन दस्तावेज की होगी आवश्यकता
- हाल की तस्वीर
- केवाईसी दस्तावेज
व्यक्तिगत और कंपनी सबूत:
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- पासपोर्ट
- ड्राइविंग लाइसेंस
- मतदाता पहचान पत्र
गौरतलब है कि भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने बीते दिनों सीनियर सीटिजंस के लिए SBI वीकेयर नाम से नई जमा योजना शुरू की है. इस स्कीम में वरिष्ठ नागरिकों को ज्यादा ब्याज मिलेगा.
बता दें कि अगर आप HDFC बैंक के ग्राहक हैं और अपना नेट बैंकिंग पासवर्ड/IPIN भूल गए हैं, तो आप नजदीक के ATM में रिक्वेस्ट सबमिट कर नए IPIN या नेट बैंकिंग पासवर्ड का अनुरोध कर सकते हैं.
आप नजदीक के HDFC बैंक ब्रांच में जाकर एक नया IPIN या नेट बैंकिंग पासवर्ड का अनुरोध भी जमा कर सकते हैं और उन्हें अपने डाक पते पर एक नया IPIN देने के लिए कह सकते हैं.