शशि भूषण दूबे कंचनीय,
उत्तर प्रदेश: लखनऊ उत्तर प्रदेश बरेली में आज पान मसाला एवं जर्दा एसोसियन द्वारा जिला अधिकारी को एक ज्ञापन दिया गया जिसमें जिलाधिकारी महोदय से मांग की गई कि पान मसाला , पान , सुपारी एवं जर्दा के व्यवसाय से जुड़े लगभग 10 हज़ार लोग रोजगार करके अपने परिवार का जीवन यापन करते थे. लॉक डाउन के कारण व्यापार ठप्प होने से उन्हें कठिन परिस्थियों से गुजरना पड़ रहा है. इस व्यापार के कुछ बड़े व्यापारी जो सालाना सरकार के लिए लाखों रु का राजस्व देते है. उनसे जुड़े कामगार जिन्हें अभी भी वेतन देना पड़ रहा है. क्योंकि उनके परिवार इन व्यापारियों पर निर्भर हैं.
उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों में अधिक कोरोना मरीज होने के बाद भी अनुमति मिल चुकी है जैसे कानपुर, बदायूं , पीलीभीत , शाजहांपुर , आदि व और पान मसाला कंपनी में सरकार के निर्देशानुसार उत्पादन शुरू हो चुका है. ऐसे मे व्यापार करने की अनुमति देना न्याय संगत होगा.
प्रार्थना है कि इन व्यापारियों को अपने परिवार के जीवन यापन के लिए या तो सरकार से राहत पैकेज दिलवाया जाए अन्यथा उन्हें सुचारू रूप से नियम के आधार पर व्यापार करने की अनुमति दी जाये.
इस मौके पर अमित भारद्वाज , संजय शर्मा , नितिन सेठी , दीपक भारद्वाज , गोपाल शर्मा , सौरभ शर्मा , विशाल महरोत्रा , राजीब चरोसिया , आदि लोग रहे .