रांची: बंगाल की खाड़ी में उठनेवाले चक्रवाती तूफान एम्फान के ओडीसा होते हुए अगले 48 घण्टे में झारखण्ड में प्रवेश करने की संभावना थी.
इस बाबत उपायुक्त रांची राय महिमापत रे ने रांची जिला के सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी/ अंचलाधिकारी एवं कार्यपालक पदाधिकारी, बुंडू को अपने क्षेत्र के अन्तर्गत घर से बाहर निकलने में एहतियात बरतने हेतु आम जनों में व्यापक प्रचार प्रसार करने का निदेश दिया है.
उनके क्षेत्र में पड़ने वाले जितने भी कच्चे मकान में लोग रहते हैं या बिना मकान के लोग हैं, उन्हें सरकारी भवन/विद्यालय अथवा अन्य सुरक्षित आश्रय स्थलों में ठहराने की व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया गया.