-
105 कोरोना संक्रमित मरीजों में से 91 मरीज हुए स्वस्थ
-
रांची वासियों से उपायुक्त की अपील दिशानिर्देशों का करें पालन
रांची: रांची से दो और कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ हो गए हैं. बुधवार 20 मई 2020 को 02 और कोरोना संक्रमित मरीजों की कोविड-19 जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
रांची में अब कोरोना के 12 ही एक्टिव केस
02 और कोरोना संक्रमित मरीजों के ठीक होने के बाद रांची जिला में अब कोरोना के 12 ही एक्टिव केस रह गए हैं. अब तक रांची जिले में कुल कोरोना संक्रमण के अब तक 105 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 91 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. 02 मरीजों की मौत हो चुकी है. इसमें एक मरीज की कोविड-19 जांच रिपोर्ट मौत से पहले जबकि दूसरे मरीज की जांच रिपोर्ट मौत के बाद नेगेटिव आई थी.
उपायुक्त रांची की अपील, जारी दिशा निर्देशों का करें पालन
दो और कोरोना संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने के बाद उपायुक्त रांची राय महिमापत रे ने लोगों से जिला प्रशासन द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देशों के पालन की अपील की है.
उन्होंने मरीजों के लगातार स्वस्थ होने के मामले पर खुशी जताते हुए कहा कि अब बहुत जल्द ही रांची जिला रेड जोन से बाहर हो सकता है, लेकिन हमारी जिम्मेदारी और बढ़ गई है. हमें इस बात का ध्यान रखना होगा कि कोरोनावायरस का संक्रमण ना बढ़े. इसके लिए जरूरी है कि लॉक डाउन 4.0 के दौरान जो छूट दिए गए हैं, इस दौरान संक्रमण के रोकथाम के लिए जारी दिशा निर्देशों का पालन करें.
उपायुक्त रे ने लोगों से अपील की है कि आवश्यक काम से ही घर से बाहर निकलें. सार्वजनिक स्थानों पर मास्क का अनिवार्य रूप से पहनें, सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. उन्होंने कहा कि जागरूकता से ही हम कोरोना को मात दे सकते हैं.
कोरोना संक्रमित मरीजों के तेजी से रिकवर होने पर उपायुक्त रांची ने कहा कि यह डॉक्टरों, स्वास्थ्य कर्मियों और जिला प्रशासन की टीम की कड़ी मेहनत के साथ-साथ आम लोगों की सहयोग का परिणाम है.