जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिले के सहायक आयुक्त उत्पाद के निर्देश पर सीतारामडेरा थाना अंतर्गत उरांव बस्ती, इंदिरा नगर, छाया नगर एवं भालू वासा और सोनारी थाना अंतर्गत कपाली बस्ती में अवैध शराब बिक्री की सूचना पर आबकारी विभाग की टीम ने छापेमारी की.
इस दौरान भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त किया गया. विभाग को सूचना मिली थी कई घर में बार खोल कर रखा गया ह. वहीं विभाग द्वारा छापेमारी के दौरान लगभग 25 लीटर विदेशी शराब और 60 लीटर महुआ शराब जब्त किया गया.
वहीं दो लोगों को गिरफ्तार किया गया, जबकि अन्य फरार हो गये. वैसे आज से शराब की बिक्री शुरू हो रही है. जिसको लेकर शराब विक्रेताओं ने अपनी तैयारी कर ली है.
हालांकि शराब की कीमतें में करीब 25% की वृद्धि हुई है. इससे पूर्व ही उत्पाद विभाग ने अवैध शराब बिक्री के खिलाफ अभियान चलाया.