गीतेश अग्निहोत्री,
कानपुर: कानपुर देहात के जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में विकास भवन के सभागार जनपद में बुधवार को मिशन प्रेरणा के क्रियान्वयन के लिए नव चयनित 30 ए.आर.पी. को आयोजित संगोष्ठी बैठक के माध्यम कार्य क्षेत्र आवंटन का प्रमाण पत्र वितरित किए गए.
डीएम द्वारा सभी नवचयनित ए.आर.पी. को उनके चयन के लिए शुभकामनाएं दी एवं मिशन प्रेरणा के लक्ष्यों को पूरा करने का आवाहन किया. उन्होंने कहा कि शासन द्वारा मिशन प्रेरणा परिषदीय बच्चों को भी उनके सुनिश्चित लर्निंग आउटकम्स तक पहुंचाने हेतु प्रारम्भ किया गया है.
मुख्यमंत्री की प्राथमिकता वाली योजना है. समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी, एस.आर.जी एवं ए.आर.पी जनपद को प्रेरक जनपद बनाने के लक्ष्य में सहयोग करेंगे. मुख्य विकास अधिकारी जोगिन्दर सिंह के द्वारा अपने सम्बोधन में कहा कि विद्यालय खुलते ही सम्पूर्ण उर्जा के साथ प्रेरक ब्लाक बनाने की ओर अग्रसर हो साथ ही प्रेरणा सूची एवं प्रेरणा तालिका प्रत्येक कक्षा कक्ष में चस्पा कर दी जाये. सभी एस.आर.जी एवं ए.आर.पी तीन हस्तपुस्तिकाओं ध्यानाकर्षण, आधारशिला एवं शिक्षण सग्रंह का अनुप्रयोग कक्षा शिक्षण में सुनिश्चित करते हुये बच्चों के लर्निंग आउटकम में वृद्वि सुनिश्चित करेंगे.
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुनील दत्त द्वारा खण्ड शिक्षा अधिकारियों को उनके द्वारा उपलब्ध कराई गई प्रेरक ब्लाक की कार्य योजना को प्रत्येक विद्यालय में शत्-प्रतिशत् अक्षरशः अनुपालन हेतु निर्देशित किया गया. एस.आर.जी टीम से अनन्त त्रिवेदी, अजय गुप्ता, सन्त कुमार दीक्षित ने मिशन प्रेरणा पर प्रस्तुतिकरण दिया. संगोष्ठी में जिला विकास अधिकारी, समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी, जिला समन्वयक (एम.डी.एम) देशवीर सिंह इत्यादि उपस्थित रहें.