लखीसराय: कोरोना महामारी के दौरान लॉकडाउन का उल्लंघन, अपराध पर लगाम कसने के लिए लखीसराय पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार की अध्यक्षता में जिले के पुलिस पदाधिकारियों की मासिक क्राइम मीटिंग संपन्न हुई.
एसपी सुशील कुमार ने सभी थानाध्यक्षों को महामारी कोरोना वायरस के दौरान लॉकडाउन का उल्लंघन, विभिन्न कांडों का निष्पादन, और फरार अपराधियों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया है.
बैठक में एसपी ने अपराधों पर नियंत्रण और कानून व्यवस्था के विभिन्न बिंदुओं को लेकर समीक्षा बैठक की. बैठक में एसपी ने कानून व्यवस्था खासकर लॉकडाउन के दौरान महिलाओं के साथ होने वाले अपराधों को लेकर कड़े निर्देश दिए.
अपराध और अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए बैठक में एसपी ने साफ कहा कि लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
उन्होंने उनके अफसरों की ओर से की जा रही जांचों की गहन समीक्षा की. उन्होंने समय रहते निस्तारण करने के लिए निर्देशित किया.
बैठक में एसडीपीओ रंजन कुमार, मुख्यालय डीएसपी सहित सभी पुलिस इंस्पेक्टर एवं थानाध्यक्ष मौजूद थे.