जमशेदपुर: दिल्ली से 10 मई को इलाज करा कर लौटी बच्ची के साथ माता-पिता कोरोना पॉजिटिव पाये गये. बाद में इसी परिवार के तीन अन्य सदस्य भी कोरोना संक्रमित मिले.
जिला प्रशासन की ओर से इलाके को सील कर कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है और कोरोना संक्रमित सभी छह सदस्यों को इलाज के लिए कोविड-19 अस्पताल भेज दिया गया है. वहीं जमशेदपुर के मानगो में 2 और गोलमुरी में भी एक कोरोना संक्रमित मरीज मिलने की पुष्टि हुई है.