कोडरमा: कोडरमा जिले में कोरोना संक्रमण के 5 नए मामले मिले है. तीन कोरोना संक्रमित चंदवारा प्रखंड के रहने वाले हैं जो बीते दिनों महाराष्ट्र से लौटे थे.
वहीं दो संक्रमित मरीज जयनगर प्रखंड के हैं, जो हाल के दिनों में सूरत से लौटे थे. फिलहाल पांचो संक्रमित मरीज प्रखंडों में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर में क्वारंटाइन किए गए थे, जिन्हें इलाज के लिए होली फैमिली के कोविड-19 अस्पताल में शिफ्ट किया जाएगा.
5 नए मामले मिलने के बाद जिले में कुल एक्टिव केस की संख्या 13 पहुंच गई है. जबकि एक कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ होने के बाद 5 मई को वापस घर जा चुका है.