जमशेदपुर: कोरोना वायरस संक्रमण के मामला शहर में लगातार बढ़ते ही जा रही हैं. पूर्वी सिंहभूम के चाकुलिया में दो कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद से ही रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. वही बुधवार को जमशेदपुर में एक साथ कोरोना संक्रमण के 5 मामले सामने आया हैं. मिली जानकारी के मुताबिक वे सभी 3 मई को जमशेदपुर आए थे। गोविन्दपुर की छात्रा दिल्ली में पढ़ाई कर रही थी. वह अपने दादा के साथ आयी थी. उसके सैम्पल की जांच में वह कोरोना पॉजिटिव पायी गई. बाद में उसके दादा और मां की भी जांच की गई और वे दोनों भी कोरोना पॉजिटिव निकले. वहीं तीनों को इलाज के लिए टीएमएच में भेजा गया.
उधर क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद से लोगों में दहशत है. वहीं प्रशासन की भी परेशानी बढ़ गई है. हालांकि सभी घर में ही थे, इसलिए क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन बनाया जा रहा है. इस दौरान वे कई लोगों के संपर्क में आए थे और प्रशासन उन सभी की पहचान करने में जुट गई है. इसी तरह मानगो और गोलमुरी के टुइलाडुंगरी में मिले दोनों कोरोना संक्रमितों को पहले से ही एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मिली जानकारी के मुताबिक मानगो का रहने वाला युवक मुंबई से वही गोलमुरी का रहने वाला व्यक्ति बेंगलुरू से शहर पहुचा था.