बिहार: गुरुवार की सुबह जमालपुर में 95 हॉकरो व जरूरतमंदों के बिच सूखा राशन पैकेट का वितरण किया गया. इस क्रम में सोशल डिस्टेंसिग का पुरा ख्याल रखा गया.
लॉकडाउन के कारण रोज कमाने खाने वाले की स्थिति अत्यंत ही दैनिय हो गई है. इन लोगों की परेशानी को दुर करने के लिए न्यू संजय बुक स्टॉल के मालिक संजय कुमार से संपर्क किया गया. इस पर उन्होंने जमालपुर में 95 से अधिक हॉकरों व जरूरतमंदों के बिच सूखा राशन पैकेट, नमक, दाल व हरि सब्जियों का वितरण किया.
उन्होंने कहा कि आम गरीब लोग कोरोना महामारी के कारण उत्पन्न लॉकडाउन मे अत्यंत ही बुरे दौर से गुजर रहे है. ऐसे समय में उन्हें मानवीय तौर पर सामाजिक सहायता की जरूरत है.