मुंगेर: मुंगेर बाजार खुलने के साथ ही दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिग की धज्जियां उड़ते नजर आई. बड़ी संख्या में लोग खरीदारी के लिए दुकानों पर भीड़ लगा दिए और अधिक्तर दुकानों पर ना तो हाथ धोने के लिए साबुन व पानी की व्यवस्था थी और ना ही सेनिटाइजर था.
उपभोक्ता को दुकानों पर ये सभी चीजे नहीं दी जा रही थी जो की इस समय कोरोना महामारी मे सुरक्षा की दृष्टि से अहम है.
शहर के गांधी चौक, साइकिल पट्टी गोला रोड शादीपुर रोड आदि जगहों के दुकानों व सड़कों पर भारी भीड़ लगी रही लोग एक दूसरे को धक्का मुक्की करते नजर आए. जहां सोशल डिस्टेंसिग का कोई मायने नहीं रह गया और मुख्य बाजार की सड़कों पर लोगों की भीड़ खरीदारी करने उमड़ी तो कईयों ने मास्क भी नहीं लगाये थे.