लातेहार: कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव एवं लॉकडाउन में बाहर से आने वाले वाहनों एवं श्रमिकों की जांच के लिए बनाए गए चेक पोस्ट का निरीक्षण उपायुक्त जिशान कमर ने की. उपायुक्त कमर मनिका एवं हेरहंज में बने चेक पोस्ट का निरीक्षण किया एवं स्पष्ट निर्देश दिए कि बाहर से आने वाले व्यक्ति या वाहनों की पूरी गहनता से जांच करें एवं उनकी पूरी जानकारी रजिस्टर में अंकित करें. उन्होंने कहा इस कार्य में लापरवाही करने वाले प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों पर सीधी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने रात में विशेष तौर पर निगरानी करने का निर्देश दिया. निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त कमर ने पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि जिले के उन सभी स्थान को चिहिंत करें जहां से बाहर से आने वाले जिले में प्रवेश कर सकते है एवं सभी स्थानों पर चेक पोस्ट बनाने कड़ी निगरानी करने की बात कही. निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त कमर मनिका में बने चेक पोस्ट का निरीक्षण किया एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी को वाहनों एवं श्रमिकों की सतर्कता के साथ जांच करने का निर्देश दिया.
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त श्री कमर ने अन्य कई पहलूओं की जांच कर संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया। मौके पर अपर समाहर्ता आलोक शिकारी कच्छप, एसडीओ सागर कुमार, डीटीओ बंधन लांग, प्रखंड विकास पदाधिकारी नंद किशोर राम मौजूद थे.
अनुपस्थित दंडाधिकारी से पुछा स्पष्टीकरण
चेक पोस्ट का निरीक्षण करने हेरहंज पहुंचे उपायुक्त जिशान कमर ने निरीक्षण के क्रम में हेरहंज चेक पोस्ट पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी अनपुस्थित पाए गए जिस पर उपायुक्त कमर ने स्पष्टीकरण करते हुए 24 घंटे के अंदर जवाब मांगा एवं संतोष जनक जवाब नहीं देने पर कार्रवाई करने को लेकर एसडीओ सागर कुमार को निर्देशित किया.
शाम सात बजे के बाद वाहनों को चेकपोस्ट पर ही रोकने का दिया निर्देश
उपायुक्त जिशान कमर ने जिले में बनाए गए सभी चेक पोस्ट पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों को शाम सात बजे के बाद जिले में आने वाले श्रमिकों को चेक पोस्ट पर ही रोकने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा सुरक्षा की दुष्टि कोण से यह जरूरी है कि बाहर से आने वाले श्रमिकों का स्वास्थ्य जांच हो तभी तय किया जा सकता है कि श्रमिकों को सरकारी या होम क्वारंटाइन में रहना है. उपायुक्त कमर ने निर्देश को सख्ती से पालन करने की बात कही है.
सामुदायिक भोजन का किया निरीक्षण
मनिका प्रखंड के मटलौंग में सीआरपीएफ में संचालित किए जा रहे सामुदायिक भोजन का उपायुक्त जिशान कमर ने निरीक्षण किया एवं सीआरपीएफ के द्वारा गुणवता पूर्ण भोजन दिए जाने पर खुशी जाहीर की. इस दौरान उन्होंने श्रमिकों एवं वाहनों की जांच संबंधित जांच को लेकर भी निर्देशित किया.