रांची: झारखंड विधान सभा सचिवालय के पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों ने कोविड-19 महामारी को स्वस्थ्य एवं अर्थव्यवस्था की बड़ी चुनौती मानते हुए मानवीय दृष्टिकोण से मार्च 2020 माह के दिन का मूल वेतन के समतुल्य राशि को मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करने का निर्णय लिया था.
सभा सचिवालय द्वारा इसकी स्वीकृति प्रदान करने के उपरांत भी तकनीकी कारणों से यह राशि हस्तांतरित नहीं हो पाई थी. आज यह राशि 10 लाख 80 हजार 444 रूपये सभा सचिव महेन्द्र प्रसाद के निर्देशानुसार निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी(DDO) संतोष कुमार सिंह द्वारा मुख्यमंत्री राहत कोष में हस्तांतरित कर दी गई है.
विदित हो कि पदाधिकारियों एवं कर्मियों का एक दिन का मूल वेतन के समतुल्य राशि मार्च महीने के स्थान पर मई महीने से कटौती की जा सकी है.