रांची: आरका जैन विश्वविद्यालय एन एस एस द्वारा स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को 500 थ्री लेयर मास्क दिया गया. आरका जैन विश्विद्यालय के सहायक प्रोफेसर और एन एस के प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर पारस नाथ मिश्रा ने बन्ना गुप्ता को मास्क उप्लब्ध कराया और उनके कार्यों की सराहना की.
इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि इस विपदा की घड़ी में राज्य के विभिन्न क्षेत्रों के लोग मदद के लिए सामने आ रहे हैं.
उन्होंने कहा कि आरका जैन यूनिवर्सिटी ने आज 500 पीस ट्रिपल रेयर मास्क भेंट किया, जिसे कोरोना से लड़ रहे योद्धाओं को सुपुर्द किया जाएगा. इस भेंट और कोरोना योद्धाओं को मदद कर हौसला अफजाई करने के लिए धन्यवाद.