-
जानेमाने स्वतंत्रा सेनानी व सामाजिक कार्यकर्ता गणेश राय की 16वीं पुण्यतिथि
रांची: जीआर सद्भावना मिशन के बैनर तले स्वतंत्रा सेनानी व सामाजिक कार्यकर्ता गणेश राय जी की 16वीं पुण्यतिथि पर कोकर स्थित भाभा नगर में गरीबों को भोजन कराया गया.
इस अवसर पर संगठन के अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के दौर में मेरे पिता की पुण्यतिथि है और इस वक्त गरीबों को भोजन कराने से बड़ा कोई कार्य नहीं हो सकता. इसलिए हम सभी भाइयों को भाभा नगर में रहने वाले हजारों परिवार के लोगों को भोजन कराकर काफी खुशी महसूस कर रहा हूं.
इसके पूर्व विधिवत पूजा के उपरांत गणेश राय जी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया. इस अवसर पर गणेश राय के बड़े पुत्र प्रवीण राय, अजय राय, संजय राय, धनंजय राय, राजेश राय, राकेश राय, प्रेमनाथ राय आदि ने भोजन वितरण किया. इस कार्यक्रम के दौरान तकरीबन 1500 लोगों को भोजन कराया गया.
पुण्यतिथि के इस अवसर पर भाभा नगर के गणमान्य नागरिकों ने श्रद्धा के साथ बढ़चढ़ कर सहयोग किया, जिसमें मुख्य रूप से शंकर साहू, अक्षय प्रसाद सिंह, उपेंद्र राय, अर्जुन साहू, नकुल साहू, विश्वनाथ सिंह, रामनारायण मनोज साहू, पिंटू साहू, मनोरंजन कुमार प्रकाश वर्णवाल, राम उदित जी, अशोक भगत आदि शामिल थे.