जमशेदपुर: कोरोना महामारी से बचने के लिए सरकार व जिला प्रशासन घरों में रहने की सलाह दे रहे हैं. वहीं माक्स पहन कर सोशेल डिस्टेंट्स का सभी को पालन करने को बोला जा रहा है. उधर लॉकडाउन 4 शुरू होते ही जमशेदपुर में संक्रमितों की संख्या अचानक बढ़ती जा रही है. बुधवार को जमशेदपुर के गोविंदपुर में सबसे ज्यादा कोरोना पॉजेटिव पाए गए हैं. उधर गुरुवार को उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने संक्रमित इलाके का दौरा किया. जहां पूरे इलाके को सील कर दिया गया है. साथ ही इलाके में वॉलेंटियर की तैनाती कर दी गई है. वैसे उपायुक्त ने साफ कर दिया है, कि इलाके में क्वारेंटाइन किए गए संक्रमितों को सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन करना होगा.
उन्होंने बताया कि हर दस घर के पीछे वॉलेंटियर की तैनाती की गई है. इस दौरान उन्होने बताया कि किसी भी काम के लिए उन्हें बाहर नहीं जाना है. वहीं संक्रमित परिवार को जरूरत के सभी सामान मुफ्त में जिला प्रशासन की ओर से मुहैया कराई जाएगी. उन्होने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है, किसी तरह की परेशानी हो तो हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते है.