गीतेश अग्निहोत्री,
कानपुर: कानपुर देहात के मुख्य विकास अधिकारी जोगिंदर सिंह को गुरुवार को विकासखंड मलासा के सहायक विकास अधिकारी (आईएसबी ) विमल सचान की देखरेख में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत संचालित जय शिव बाबा स्वयं सहायता समूह ग्राम पंचायत – छतैनी एवं शिखा महिला स्वयं सहायता समूह ग्राम पंचायत- अंडवा के सदस्यों द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना के बचाव हेतु 800 मास्क तैयार कर सौंपे गए.
सीडीओ ने बताया कि इन मास्क को अब जिला प्रशासन ग्रामीणों के बीच वितरण करेगा.