रांची: भाजपा के प्रदेश सह मीडिया प्रभारी संजय कुमार जयसवाल, भाजपा नेता सह समाजसेवी ललित नारायण ओझा ने रातू रोड के सर्ड क्वारंटाइन सेंटर पर खाने के लिए फल बिस्कुट एवं पानी की बोतल दिये.
संजय ललित ने अपने हाथों से सभी सामान को संबंधित इंचार्ज को दिया तथा सामाजिक दूरी का भी ध्यान रखा गया.
ललित ओझा ने कहा कि इस वैश्विक महामारी कोरोना के लेकर परेशानी तथा इस कोरोना की लड़ाई में करोना योद्धा को भी हम लोग सलाम करते हैं, जो दिन-रात जरूरतमंदों के बीच लगे रहते हैं.
संजय जायसवाल ने कहा कि हम लोग इसके अलावा जरूरतमंदों के बीच मोदी आहार का भी लगातार वितरण करते आ रहे हैं, जो जरूरतमंद माता-बहन, मजदूर, भूखा ना सोए.
यहां अभी 43 लोग भर्ती हैं तथा यहां के समस्या के बारे जानकारी ली और वहां पर हमने डेली नाश्ता एवं यहां की अन्य सामग्री देने का प्रयास करता रहूंगा.
साथ में भगवान से यही प्रार्थना करता हूं यहां जितने लोग भर्ती हैं सब जल्द से जल्द स्वस्थ हो और अपने घर को जाएं. एक दिन करोना की इस लड़ाई में कोरोना हारेगा और इस बीमारी से हम लोग जीतेंगे.
इस कार्यक्रम में भाजपा नेता समाजसेवी अनिल राम, अविनाश राय, शुभम जयसवाल, तरुण जयसवाल उपस्थित थे.