-
खादगढ़ा बस स्टैंड परिसर में भोजन की व्यवस्था
-
लॉकडाउन के दौरान पहुंच रहे मजदूरों के लिए जिला प्रशासन ने की भोजन की व्यवस्था
-
सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मजदूरों को पुलिसकर्मी भी करा रहे हैं भोजन
-
मजदूरों को अलग-अलग बसों से भेजा जा रहा उनके गंतव्य स्थान
रांची: कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम के लिए जारी लॉकडाउन के दूसरी जगहों से रांची पहुंचने वाले प्रवासियों को किसी तरह की परेशानी न हो इसका ध्यान रखा जा रहा है. उपायुक्त रांची राय महिमापत रे के निर्देश पर जिला प्रशासन की टीम लगातार प्रवासी राहगीरों/मजदूरों की सुविधा का ख्याल रख रही है.
खादगढ़ा बस स्टैंड में मजदूरों के खाने की व्यवस्था
लॉकडाउन के दौरान दूसरी जगहों से रांची पहुंचे मजदूरों को उनके गंतव्य स्थान पहुंचाने के लिए खादगढ़ा बस स्टैंड, कांटा टोली से बसों को रवाना किया जा रहा है.
इस दौरान यहां आने वाले मजदूरों को रांची जिला प्रशासन की ओर से भोजन भी उपलब्ध कराया जा रहा है. सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए इन सभी मजदूरों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है.
इस कार्य में पुलिसकर्मी भी सहयोग कर रहे हैं. बस पड़ाव में ही प्रशासन द्वारा भोजन उपलब्ध कराये जाने पर मजदूरों ने खुशी जताई. उन्होंने कहा कि भोजन उपलब्ध कराने से उन्हें बड़ी राहत मिली है
आपको बताएं कि रांची पहुंचे मजदूरों को रांची से अलग अलग बसों से उनके संबंधित जिलों/ शहरों में पहुंचाने का काम ज़िला प्रशासन कर रहा है.
विभिन्न माध्यमों से रांची पहुंचे ऐसे प्रवासी मजदूर जिनको रांची के अलावा झारखंड के अन्य जिलों में जाना है, उन्हें बसों द्वारा संबंधित जिला भेजा जा रहा है. इसके लिए खादगढ़ा बस स्टैंड पर जिलावार प्रवासी पंजीकरण काउंटर भी बनाये गए हैं.