जामताड़ा: कल हिंदपीढ़ी में वरिष्ठ पत्रकार एसएम खुर्शीद को सिटी एसपी सौरभ की मौजूदगी में जलील करने को लेकर जामताड़ा विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी ने सरकार से सिटी एसपी पर अविलंब कार्रवाई करने की मांग की.
मौके पर विधायक ने कहा कि जब पुलिस वाले मीडिया के साथ ऐसी बदसलूकी कर सकते हैं तो फिर जनता के साथ इनका सलूक कैसा होगा. सच तो यह है पुलिस प्रशासन जानबूझ कर एक खास वर्ग के पत्रकार को देखकर उनके साथ दुर्व्यवहार किया और गाली-गलौज भी किये.
खुर्शीद साहब एक वरिष्ठ एवं प्रतिष्ठित झारखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार है और विधानसभा की प्रेस सलाहकार समिति के सदस्य भी हैं. मैं इन्हें लंबे अरसे से जानता हूं. इनकी गलती सिर्फ इतनी थी की छूट के वक्त रमजान का जरूरी सामान लेने निकले थे. परंतु पुलिस ने जानबूझकर इनके साथ इतना खराब व्यवहार किया कि इन्हें मानसिक पीड़ा भी पहुंची.
उनके द्वारा बार-बार परिचय देने के बावजूद पुलिस ने एक नहीं सुनी और झूठा केस भी लाद दिया. इस पूरे घटना की में घोर निंदा करता हूं और सरकार से यह मांग करता हूं कि सिटी एसपी सार्वजनिक तौर पर माफी मांगे या फिर उन्हें सस्पेंड किया जाए.
आगे विधायक ने कहा कि जब सिटी एसपी प्रेस वाले के साथ ऐसा व्यवहार कर सकता है तो फिर हिंदपीढ़ी में पुलिस वाले का कैसा रवैया होगा यह हम भलीभांति समझ सकते हैं. वहां के लोगों के साथ ऐसा व्यवहार किया जा रहा है कि मानो यह लोग कोई आतंकवादी संगठन से हो. यह सरासर गलत है और मैं तो इस पूरे प्रकरण की जांच की मांग सरकार से करता हूं.
आगे विधायक ने कहा कि यहां की जनता ने भाजपा को राज्य से तो खेदड़ दिया, परंतु भाजपा की मानसिकता रखने वाले पदाधिकारी अब भी कुर्सी पर बने हुए हैं और इनका मनोबल इतना बड़ा हुआ है कि वह पहले की ही तरह जनता के साथ बर्ताव कर रहे हैं.
इसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. मैं हेमंत सोरेन से आग्रह करता हूं कि ऐसे पदाधिकारियों पर अविलंब कार्रवाई करें और उन्हें अपने क्रियाकलापों में बदलाव लाने का कड़ा निर्देश दें.