-
मजदूरों को उपलब्ध कराया गया मास्क, सैनिटाइजर, नाश्ता और चप्पल
-
लोगों से अपील पैदल चलने वालों की जानकारी मिले तो 1950 पर करें कॉल
रांची: जिला प्रशासन के द्वारा हाल ही में शुरू की गई तत्पर हेल्पलाइन के माध्यम से जरूरतमंद पैदल प्रवासी मजदूरों को त्वरित आवागमन की सुविधा मुहैया हो रही है.
रांची जिला प्रशासन की कोशिश है कि मजदूरों को रांची शहर के अंदर पैदल ना चलना पड़े. चूंकि बाहर से आए प्रवासी मजदूरों को इस विशेष हेल्पलाइन की जानकारी नहीं भी हो सकती है, इसलिए स्थानीय आम नागरिकों, समाजसेवियों व मीडिया कर्मियों आदि से भी लगातार अपील की जा रही है कि अगर वे कहीं पैदल चल रहे मजदूरों को देखें तो 1950 पर कॉल करके इसकी सूचना अवश्य दें.
फिलहाल इस प्रकार के विभिन्न सूत्रों से जितने कॉल कंट्रोल रूम को प्राप्त हो रहे हैं, उन पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर बस पहुंचाई जाती है, साथ ही एक बस और टीम के साथ नोडल पदाधिकारी संजय कुमार स्वयं भी मुख्य मार्गों पर गश्ती करते हैं.
इस पहल के तहत कुल 5 बसें व एक चार पहिया वाहन शहर में भ्रमण करते हैं. आज गुरुवार को शाम 6:00 बजे तक धुर्वा, तुपुदाना, चांदनी चौक, डोरंडा, बिरसा चौक आदि इलाकों से 50 से अधिक पैदल मजदूरों को स्वयं गश्ती दल ने उन्हें निकटवर्ती समुचित गंतव्य तक पहुंचाया.
पैदल चल रहे मजदूरों को वाहन मिलने के बाद उनकी खुशी देखते ही बनती है. इन प्रवासी मजदूरों को वाहन में बैठने से पूर्व आवश्यकतानुसार मास्क, सैनिटाइजर, स्वल्पाहार, स्लीपर चप्पल आदि की भी उपलब्धता रहती है.