महाराष्ट्र: महाराष्ट्र में अंतर-जिला यात्रा पर रोक लगाई गई है. रेलवे बोर्ड ने कहा है कि जिन यात्रियों ने टिकट लिए थे, वे रद्द कर दिए जाएंगे. सभी को पूरा पैसा वापस किया जाएगा.
बता दें कि महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 2,345 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 41,642 तक पहुंच गई है जबकि 64 लोगों की मौत के बाद मौतों का कुल आंकड़ा 1,454 तक पहुंच गया है.
महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) शुक्रवार से नासिक जिले में निषिद्ध क्षेत्रों को छोड़कर बाकी हिस्से में बस सेवा बहाल करेगा. एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.
निगम की विज्ञप्ति के अनुसार, नासिक नगर निगम और मालेगांव नगर निगम क्षेत्रों को छोड़कर बाकी स्थानों पर बस सेवा बहाल होंगी. ये दोनों निगम जिले में दो रेड जोन हैं.
विज्ञप्ति में कहा गया है कि शुक्रवार से बसें सुबह सात बजे से लेकर शाम सात बजे तक चलेंगी. बसों में उनकी क्षमता से महज आधे लोग ही बैठेंगे. इन संक्रमण रोधित बसों में यात्रा के दौरान यात्रियों को एक दूसरे से दूरी रखनी होगी और और मास्क लगाना होगा.