हरिनारायण शर्मा,
चक्रधरपुर: शुक्रवार को सुहागिन महिलाओं ने वट वृक्ष की पूजा कर पति के द्वीर्घायु होने का वर मांगा. स्थानीय राजबाडी रोड़ स्थित वट वृक्ष की शहर के सुहागिन महिलाओं के द्वारा वटवृक्ष की पूजा अर्चना व कच्चे मौली धागे से परिक्रमा कर वट सावित्री का पूजा किया.
वहीं मौके पर उपस्थित पंडित रामजी दुबे द्वारा सुहागिन महिलाओं को वट सावित्री की कथा सुनाई गई. महिलाओं के द्वारा वटवृक्ष के पत्ते को अपने केशों में लगाकर माता सावित्री से पति की लम्बी आयु का वरदान मांगा.
कोरोना महामारी के बावजूद महिलाएं सैकड़ों की संख्या में पूजा व कथा सुनने पहुंच गई. महिलाओं को सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल नहीं रहा.