नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के आंकड़ों में आज चौथी बार फिर से रिकॉर्ड तोड़ उछाल देखने को मिला है. महज 24 घंटों के अंदर 660 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं. ये एक दिन में मिलने वाला कोरोना मामलों का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा हैं. दिल्ली में इसके बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या 12319 हो गई है.
दिल्ली सरकार द्वारा जारी कि गए हेल्थ बुलेटिन में मरने वालों की संख्या में इजाफा दिखाया गया है. यहां पर 24 घंटों में कोरोना से 14 लोगों की मौत हुई है जिसके बाद मरने वालों का आंकड़ा 208 पहुंच गया है.