रांची: रांची की मेयर आशा लकड़ा के नेतृत्व में घाघरा डोरंडा के सैकड़ों जरूरतमंदों, माताओं और बहनों के बीच संजय जायसवाल और ललित ओझा ने मोदी आहार का वितरण किया.
भाजपा प्रदेश के अध्यक्ष दीपक प्रकाश , संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह , प्रदीप वर्मा के निर्देशानुसार लगातार जरूरतमंदों के बीच मोदी आहार एवं मोदी श्रमिक सुरक्षा किट जरूरतमंदों के बीच पहुंचाया जा रहा है.
रांची की मेयर आशा लकड़ा ने कहा कि इस कोरोना रूपी महामारी में जरूरतमंदों को हो रही परेशानी को देखते हुए कोरोना वारियर्स की टीम लगातार जरूरतमंदों के बीच में जाकर अनाज पहुंचा रहे हैं एवं भोजन भी करा रहे हैं. साथ में मोदी श्रमिक सुरक्षा किट भी दे रहे हैं. ऐसे कोरोना वारियर्स की टीम को सलाम करती हूं जो लॉकडाउन की शुरुआत से ही जरूरतमंदों के बीच लगातार सेवा में लगे हुए हैं.
वैश्विक महामारी कोरोना की वजह लॉकडाउन 4.0 की शुरुआत होने के बाद भी समस्या को देखते हुए जरूरतमंद जिनके पास राशन कार्ड नहीं है, मजदूरी करने वाले माताएं, बहनें एवं टैंपू चालक, ठेला वाले, बाहर से फंसे मजदूर सहित जरूरतमंदों की समस्याओं को देखते हुए हमारी कोरोना वारियर्स की टीम भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी संजय कुमार जयसवाल, भाजपा नेता समाजसेवी ललित नारायण ओझा ने आज लॉकडाउन 4.0 फेज में भी जरूरतमंदों को मोदी आहार के साथ मजदूरों की सुरक्षा को लेकर मोदी श्रमिक सुरक्षा किट भी दे रहे हैं.
इस लॉकडाउन की वजह से गरीबों को खाने के लाले पड़ रहे हैं. कोई गरीब भूखा न रहे. इसी उद्देश्य के साथ भाजपा ने घर-घर अनाज पहुंचाने का बीड़ा उठाया है. लोग कैसे इस महामारी से बचे कैसे स्वस्थ रहें उसकी भी जानकारी दी जा रही है. साथ में सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल रखा गया.
जिसमें मुख्य रूप से महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष आरती सिंह, संजय मिनोचा, भाजपा नेता समाजसेवी अनिल राम, अनामिका, किरण चौधरी, विमला कुमारी, संयुक्ता देवी, विरसा पाहन, मंतोष सिंह, सुखदेव नगर मंडल के उपाध्यक्ष राजकुमार जायसवाल, तरुण जायसवाल, शुभम जायसवाल, अविनाश राय उपस्थित थे.