जमशेदपुर: श्रम कानून में बदलाव के विरोध में देशभर के ट्रेड यूनियनों ने वैश्विक संकट के इस दौर में केंद्र सरकार खिलाप विरोध दर्ज कर टिनप्लेट यूनियन ऑफिस में जोरदार प्रदर्शन किया. वैसे इनका प्रदर्शन केंद्र और देश के भाजपा शासित राज्यों के खिलाफ हुआ. वहीं जानकारी देते हुए मजदूर नेता राकेश्वर पांडेय ने बताया कि वैश्विक संकट के इस दौर में केंद्र सरकार और भाजपा शासित राज्यों ने श्रम कानून को अपने राज्यों में अगले तीन सालों के लिए वर्जित कर मजदूर विरोधी काम किया है. इससे मजदूर पूरी तरह से टूट गई है.
उन्होंने बताया कि भाजपा शासित राज्य सरकारों ने अगले 3 साल तक राज्य में श्रम कानून का लागू नहीं होने का फरमान जारी कर दिया है. जिससे वहां संचालित उद्योगों के मालिकों को राहत मिलेगी। उन्होंने बताया कि इस कानून के माध्यम से केंद्र और भाजपा शासित सरकार चीन के तर्ज पर मजदूरों का शोषण करना चाहती है. वहीं मजदूर नेता राकेश्वर पांडेय ने बताया कि यह आंदोलन और भी व्यापक होना था, लेकिन कोरोना संकट को देखते हुए सरकारी गाइडलाइन का पालन किया गया. बहुत जल्द ही आने वाले दिनों में विरोध का व्यापक असर देखने को मिलेगा.