रांची: आज राजीव रंजन राजू (समाजसेवी) में गांव गांव में घूम घूम कर प्रवासी मजदूरों से मुलाकात की एवं उन्हें इस वैश्विक महामारी से बचाव के लिये कई महत्वपूर्ण सुझाव दिये और जिन्हें प्रशासन द्वारा होम क्वारंटीन किया गया है उनसे घर में रहने और एक निश्चित दूरी बना कर रखने की सलाह भी दी
इस दौरान ब्राम्बे पंचायत के मुखिया जयवन्त तिग्गा के साथ मिल कर आये हुये प्रवासी मजदूरों एवं गांव के लोगों का इन्फ्रारेड थर्मोमीटर से जांच भी किया. ब्राम्बे में किरण सखी मंडल द्वारा संचालित किचन भी गए और गरीबों और असहाय लोगों के बीच खिचड़ी वितरण भी किया.
राजीव रंजन राजू जो की एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं की चर्चा आसपास के इलाकों में बहुत जोर शोर से है. हमारे संवाददाता के साथ बातचीत के क्रम में ग्रामीणों ने बताया की इनकी जितनी भी सराहना की जाय वो कम है एवं प्रथम लॉकडाउन से जितनी मेहनत और लगन से जो कार्य ये कर रहे हैं उनके जज्बे को सलाम है.