नई दिल्ली: एम्स अस्पताल के आरपीसी डॉक्टरों की कैंटीन के मेस में कर्मचारी की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत के बाद आरडीए एम्स (RDA AIIMS) के डॉक्टर्स गुस्साए हुए हैं. उन्होंने मांग की है कि हॉस्टल सुपरीटेंडेंट और वरिष्ठ वार्डन दोनों को इस घटना की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफे दें.
आरपीसी डॉक्टरों की कैंटीन के मेस में काम करने वाले एक कर्मचारी की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हो गई. आडीए एम्स का कहा है कि कर्मचारी की मौत का कारण छात्रावास अनुभाग की लापरवाही है. छात्रावास अनुभाग ने एक महीने से अधिक समय से आरडीए द्वारा निर्देशित एहतियाती कदम उठाने से इनकार कर दिया था.
हॉस्टल के सुपरीटेंडेंट ने कर्माचारी की मौत को संभावित कार्डियक अरेस्ट के रूप में पेश करने का प्रयास किया. आडीए एम्स की मांग है कि हॉस्टल सुपरीटेंडेंट और वरिष्ठ वार्डन दोनों को इस घटना की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफे दें.
बता दें कि दिल्ली में सैकड़ों डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मचारी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. ऐसे में इस प्रकार की लापरवाही के कारण डॉक्टर गुस्साए हुए हैं.