लखीसराय: मान्यता है कि इस दिन माता सावित्री ने अपने दृढ़ संकल्प से यमराज द्वारा अपने मृत पति सत्यवान के प्राण वापस पाए. इसलिए यह व्रत महिलाओं के लिए काफी फलदायक माना जाता है. जो सुहागन सच्चे मन से यह व्रत करती है उनकी मनोकामना पूर्ण होती है.
इसी क्रम में आज लखीसराय सिकंदरा रोड स्थित बट पेड़ के नीचे दर्जनों महिलाओं के द्वारा सोलह सिंगार कर बांस की टोकरी में सोलह सिंगार के सारे सामान रखकर वट वृक्ष की पूजा अर्चना कर अपने पति की लंबी आयु की मनोकामना मांगी.
वहीं साथ में वट सावित्री की कथा भी सुना पूजा समाप्ति के बाद पंडितों को दान दिया गया.