रांची: आईसीएससी 10वीं की परीक्षा 2 जुलाई से शुरू होंगी. वहीं, आईएससी 12वीं की परीक्षा 1 जुलाई से शुरू हो रहा है. यह परीक्षा शेष बचे विषयों की होगी.
आईसीएससी की परीक्षा 12 जुलाई तक चलेंगी. जबकि, आईएससी 12वीं की परीक्षा 14 जुलाई तक चलेंगी. इसको लेकर काउंसिल फॉर दी इंडियन स्कूल सर्टीफिकेट एग्जामिनेशन ने 10वीं परीक्षा की तिथि की घोषणा कर दी है. परीक्षा 11 बजे से आरम्भ होगा। जो 2 और तीन घण्टे का होगा.
- 2 जुलाई- जियोग्राफी एचसीजी पेपर-2
- 4 जुलाई- आर्ट पेपर 4 एप्लाइड आर्ट
- 6 जुलाई- टेक्निकल ड्राइंग एप्लीकेशन,योगा, म्यूजिक, फिजिकल एजुकेशन, इंडियन डांस व ड्रामा आदि
- 8 जुलाई- हिंदी
- 10 जुलाई- बायोलॉजी साइंस पेपर-3
- 12 जुलाई- रविवार-इकोनॉमिक्स(ग्रुप-2 इफेक्टिव)
जारी गाइडलाइन:
छात्रों को परीक्षा के दौरान अपने साथ हैंड सैनिटाइजर लाना अनिवार्य होगा. इसके अलावा ग्लब्स पहनना जरूरी तो नहीं किया गया है, लेकिन छात्र पहनकर आ सकते हैं.
देशभर में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखकर ICSE बोर्ड ने क्लास 10 और 12वीं की परीक्षाओं को टाल दिया था. काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन बोर्ड के सीईओ की तरफ से ये निर्देश जारी किए गए थे कि कोरोना के खतरे को देखते हुए 19 मार्च से 31 मार्च तक की परीक्षाएं स्थगित कर दीं गईं हैं.