नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. ये वायरस अब आम लोगों के साथ-साथ फ्रंट लाइन पर लड़ने वाले सुरक्षाकर्मियों को भी तेजी से अपनी गिरफ्त में ले रहा है.
देश में 400 से ज्यादा सुरक्षाकर्मी अभी तक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसी बीच एनडीआरएफ (NDRF) के एक अधिकारी के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की खबर आई है.
बता दें कि यह एनडीआरएफ में संक्रमण का पहला मामला है. अधिकारियों ने बताया कि सब-इंस्पेक्टर रैंक का अधिकारी छुट्टी पर था और किसी अन्य बीमारी के उपचार के लिए एक चिकित्सक के पास गया था, जिसके बाद उसकी कोरोना वायरस संक्रमण संबंधी जांच की गई. जिसमें वह पॉजिटिव पाए गए हैं.
फिलहाल एनडीआरएफ के अधिकारी को गुरुवार को ग्रेटर नोएडा में स्थित सीएपीएफ के रेफरल अस्पताल के एक क्वारंटाइन वार्ड में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि अधिकारी यहां बल के मुख्यालय में तैनात है और उसे एसएसबी से नियुक्त किया गया था.