नई दिल्ली: कोरोना संकट के बीच अम्फान तूफान से जूझ रहे पश्चिम बंगाल और उड़ीसा के सीएम को मददा का आश्वासन दिया है. उन्होंने दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों के नाम ट्वीट कर जानकारी दी. सबसे पहले उन्होंने बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के लिए ट्वीट करते हुए लिखते हैं ‘ आदरणीय ममता दीदी, दिल्ली के लोगों की ओर से मैं चक्रवात अम्फान की वजह से हुई तबाही से उबरने में पश्चिम बंगाल के लोगों के प्रति समर्थन एवं एकजुटता प्रकट करता हूं. कृपया बताएं कि हम इस संकट की घड़ी में क्या मदद कर सकते हैं.’
केजरीवाल ने एक अन्य ट्वीट में लिखा उड़ीसा के लोगों के प्रति एकजुटता प्रकट की और राज्य के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को मदद की पेशकश की.
पीएम मोदी ने एक बैठक के दौरान कहा कि मई के महीने में जब देश चुनाव में व्यस्त था, उस वक्त हमें ओडिशा में एक चक्रवात से लड़ना पड़ा. अब एक साल बाद इस चक्रवात नें हमारे तटी इलाकों को प्रभावित किया है. पश्चिम बंगाल के लोग इससे सबसे ज्यादा प्रभावित है. पीएम मोदी ने बताया कि पश्चिम बंगाल की तुरंत मदद के लिए केंद्र सरकार ने 1000 करोड़ का पैकेज जारी किया है. उन्होंने कहा कि राज्य और केंद्र सरकार तूफान से प्रभावित हुए लोगों के साथ खड़े हैं.