लखीसराय: क्यूल रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों से देर रात गुरुवार से शुक्रवार अहले सुबह तक 8 ट्रेनों से 328 प्रवासी लोग क्यूल स्टेशन पर पहुंचे. प्रवासी मजदूरों को लाने की प्रक्रिया लगातार रेलवे के द्वारा जारी है.
वहीं क्यूल स्टेशन पर किसी भी प्रकार की सुविधा उपलब्ध ना होने के कारण अन्य जिलों के प्रवासी लोगों को पानी के लिए भटकना पड़ा. हालांकि रेलवे पुलिस वहां मौजूद थी.
प्रवासी लोगों को नगर परिषद के लोगों के द्वारा सैनिटाइजिंग कर सभी को बसों के द्वारा लखीसराय बलगुदर स्थित थर्मल स्कैनिंग सेंटर भेज दिया गया है. जहां से सभी को जांच कर क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजा जाएगा .