प्रयागराज: लॉकडाउन के दौरान कई दिनों तक मिर्जापुर प्रायगराज मुख्यमार्ग पर मुंगारी में स्थित टोल प्लाजा बंद था. वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर पुनः टोल प्लाजा खोल दिया गया है. वहीं टोल प्लाजा संचालन शुरू होने के बाद प्रोपराइटर एवं प्रमुख समाजसेवी गो रक्षक पंडित भोलानाथ राजपति शुक्ला ने मुंगारी, गन्ने और अमरेहा के टोल का औचक निरीक्षण किया. जिसके दौरान उन्होंने टोल की सारी व्यवस्थाओं की बारीकी से जांच भी किया.
भोलानाथ राजपति शुक्ला ने टोल से होकर गुजरने वाले वाहनों से ली जाने रुपये की भी जानकारी लिया. इसके अलावा उन्होंने हर टोल पर तैनात सभी कर्मियों से भी मुलाकात किया और कई दिशा निर्देश भी दिए. वहीं मुंगारी टोल मैनेजर नितिन मिश्र ने बताया कि किसी भी वाहन से एक रुपये की अवैध वसूली नही की जाती. इसके अलावा एक शिकायत को लेकर उन्होंने पूछा कि क्या अमित नाम का कोई कर्मचारी है. जिसपर मैनेजर ने बताया कि गन्ने, अमरेहा और मुंगारी किसी भी टोल पर अमित नाम का कर्मचारी काम नही करता. अंत मे उन्होंने सभी टोल कर्मियों को हैंड सैनिटाइजर और मास्क का वितरण किया तथा सभी को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का भी निर्देश दिया.