रांची: सी.सी.एल. ऑफिसर्स बेनिवोलेन्ट सोसाईटी (ओबीएस) की ओर से शुक्रवार को सीसीएल के सीएमस (अस्पताल) डॉ. सीपी धाम ने स्व. डॉ. वीणा गुप्ता के पति डॉ पीके गुप्ता को चार लाख पचास हजार रुपये का चेक प्रदान किया.
कैंसर से पीड़ित स्व. वीणा गुप्ता सीसीएल मुख्यालय, दरभंगा हाउस, रांची में चिकित्सा विभाग में कार्यरत थी. उनका निधन विगत 19 मई, 2020 को रांची में हो गया था.
डॉ. सीपी धाम सहित डॉ मंजु मिश्रा, रेखा पांडे, सुरेन्द्र प्रताप सिंह, विनय कुमार शंकर एवं अन्य ने स्व. डॉ. वीणा गुप्ता के हरमु स्थित आवास में जाकर चेक प्रदान किया.