रांची: एदार ए शरीया झारखंड के नाजिमे आला मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी ने कहा है कि 23 मई दिन शनिवार रमजान उल मोबारक की 29 तारीख है. जिसमें ईद उल फितर का चांद नजर आने की संभावना है.
अतः चांद देखने की भरपूर कोशिश की जाए. विशेषकर किसी ऊंची जगह से देखें, चांद देखने में सोशल डिस्टेंस का ख्याल रखें, उलेमाए केराम, मस्जिदों के इमाम और मस्जिद कमीटीयों के जिम्मेदार भी सजग रहें.
अगर कहीं चांद नजर आ जाए तो एदार ए शरीया झारखंड, इस्लामी मरकज हिंदपीढ़ी रांची को नीचे दिए गए मोबाइल नम्बरों पर सूचित करें. साथ ही क्षेत्र के जो जिम्मेदार आलिमे दीन हैं उन्हें और जिले में कायम जिला व क्षेत्रीय रुयते हेलाल केंद्र (चांद देखने के केंद्र) के जिम्मेदारों को भी खबर करें, ताकि जरूरत पड़ने पर शरई शहादत हासिल की जा सके.