-
प्रदेश अध्यक्ष ने विधानसभा अध्यक्ष को लिखा पत्र
रांची: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो को पत्र लिखकर पार्टी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी को विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष का दर्जा दिये जाने का आग्रह किया है.
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने शुक्रवार को विधानसभा अध्यक्ष को लिखे पत्र में बताया कि 24 फरवरी को ह भाजपा विधायक दल के नेता के रूप में बाबूलाल मरांडी के चयन की सूचना विधानसभा सचिवालय को दे दी गयी थी और यह अपेक्षा की गई थी कि विपक्ष के सबसे बड़े दल के नेता चुने जाने एवं नेता प्रतिपक्ष मनोनित किए जाने की सारी अहर्ताएं पूरी किए जाने के फलस्वरुप बाबू लाल मरांडी को झारखंड विधानसभा सचिवालय द्वारा नेता, प्रतिपक्ष अधिसूचित किए जाने की औपचारिकताएं अविलम्ब सहर्ष पूरी कर दी जाएंगी. किन्तु यह अबतक प्रतीक्षित है.
दीपक प्रकाश ने बताया कि 11 फरवरी को झाविमो का भाजपा विलय कर दिया गया और भारत निर्वाचन आयोग द्वारा भी 6 मार्च को इस विलय को मान्यता देते हुए झाविमो का विघटन मान लिया गया.
इसलिए विधानसभा अध्यक्ष से यह आग्रह है कि भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी को विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष का दर्जा देकर संवैधानिक दायित्वों के निर्वहन करने के मार्ग को प्रशस्त किया जाए.