जमशेदपुर: एमजीएम थाना अंतर्गत पारडीह के इंदिरा कॉलोनी में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. जहां महिला खाना पका रही थी उस दौरान अचानक गैस सिलेंडर और चूल्हे में आग लग गई. जब तक महिला समझ पाती तब तक महिला का पति और बच्चा झुलस गया. उधर बचाने के क्रम में महिला का देवर भी पूरी तरह से जल गया है. वहीं शोर-सुनकर स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंची.
सभी के सहयोग से आनन-फानन में चारों को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में पहुचाया गया. जहां महिला की हालत चिंताजनक बनी हुई है. वहीं बाकी परिवार के तीन खतरे से बाहर बताई जा रही है. वहीं जानकारी देते हुए अशोक कुमार ने बताया खाना पकाने के क्रम में अचानक चूल्हे में आग लग गई और चूहे का आग गैस सिलेंडर में पकड़ लिया. उस दौरान एक दूसरे को बचाने के क्रम में पूरा परिवार आग से झुलस गया. वैसे स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया. फिलहाल सभी का इलाज एमजीएम अस्पताल में चल रही है.