दिल्ली: देश में कोविड-19 की स्थिति पर केंद्र सरकार ने शुक्रवार को कहा है कि लॉकडाउन से 20 लाख कोरोना संक्रमण और 54 हजार मौतें रोकीं गई है.
सरकार ने कहा है कि लगभग 80 प्रतिशत केस पांच राज्य, महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, और दिल्ली से हैं. ऐसे में कहा जा सकता है कि भारत में कोरोना का प्रकोप सीमित क्षेत्र तक ही है.
सरकार ने कहा है कि दो स्वतंत्र अर्थशास्त्रियों द्वार तैयार मॉडल से पता चलता है कि लॉकडाउन के कारम लगभग 23 कोविड-19 के केस और 68,000 मौतों को टाला गया है.
केंद्र सरकार ने बताया कि पब्लिक हेल्थ फाउंडेशन ऑफ इंडिया के अनुसार, लॉकडाउन के कारण लगभग 78,000 लोगों की जान बचाई गई है. केंद्र सरकार ने बताया कि जब लॉकडाउन शुरू हुआ था तब देश में कोविड-19 मामलों की डबलिंग रेट 3.4 दिन थी जब, लेकिन वर्तमान में यह 13.3 दिन है. ऐसे में अगर लॉकडाउन नहीं लगाया गया होता तो कोरोना के मामलों में तेजी से वृद्धि देखने को मिलती.
वहीं, शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण का आकंड़ा शुक्रवार को 1 लाख 18 हजार पहुंच गया है. शुक्रवार दोपहर तक 27 लाख से ज्यादा टेस्ट किए जा चुके हैं. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने शुक्रवार को बताया कि अब तक जितने टेस्ट हुए हैं उनमें से 18287 टेस्ट प्राइवेट लैब में किए गए हैं. आईसीएमआर ने कहा कि एक दिन में 103829 टेस्ट हुए हैं.