जमशेदपुर: कदमा थाना अंतर्गत शास्त्री नगर ब्लॉक नंबर 5 में बीते 15 अप्रैल को विश्वनाथ कुमार उर्फ शेरू के घर पर हत्या की नियत से गोली चलाने की घटना घटी थी.
शुक्रवार को पुलिस ने जानलेवा हमला और आर्म्स एक्ट के मामले का खुलासा करते हुए पांच अन्य अपराधी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
इस दौरान पुलिस ने घटना में प्रयुक्त देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस के अलावा एक स्कूटी व दो अन्य मोटरसाइकिल भी बरामद किया है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि जिले के कदमा थाना अंतर्गत शास्त्री नगर ब्लॉक नंबर 5 में बीते 15 अप्रैल को विश्वनाथ कुमार उर्फ शेरू के घर पर हत्या की नियत से गोली चलाने की घटना हुई थी. जिसमें विश्वनाथ कुमार बाल-बाल बच गए थे.
वहीं इसकी शिकायत पीड़ित ने कदमा थाना में दर्ज कराई थी. जिसमें बिट्टू उर्फ प्रशांत कापड़ी और सुमित कुमार के विरुद्ध नेम्ड एफआईआर कराया था.
वहीं पुलिस से बचते हुए दोनों ने पिछले दिनों न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया था. जहां से पुलिस ने दोनों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की.
मामले में पांच अन्य अपराधी, विकास नाग, दीपक कुमार, तापस घोष, रंजीत और अनीश महानंद की संलिप्तता सामने आने के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.