शशि भूषण दूबे,
यूपी: प्रयागराज कोराव गिट्टी, बालू के पट्टा व लीज निरस्त होने के बावजूद क्षेत्र में धड़ल्ले से अवैध खनन जारी है. लॉकडाउन के दौरान इन रेतो के दाम आसमान छू रहे हैं और विभागीय कार्यवाही न होने से क्षेत्र में खनन माफिया धड़ल्ले से खुदाई कर रहे हैं.
गौरतलब है कि जिले के पट्टे की समय सीमा आग्रिम आदेश तक समाप्त होने के बावजूद अधिकारी न तो घाटों पर दबिश दे रहें है और न ही अवैध ढुलाई कर रहे वाहनों की चेकिंग, जिससे हडिया भोगन, सिपौआ, बासघात, रामगढ़, बेरी, झर्वनिया आदि बेलन नदी के घाटों पर अवैध खनन कर प्राकृतिक दोहन व राजस्व का घाटा किया जा रहा है.
कभी कभार खाना पूर्ति की कार्यवाही में पुलिस या खनन या तहसील प्रशासन की भनक लगते ही खनन माफिया सतर्क हो जाते है और तू डाल डाल मैं पात पात की कहावत चरितार्थ कर देते है, जिससे साबित होता है कि खनन माफिया अधिकारियों से ज्यादा चौकन्ने होते हैं.
खनन माफिया पत्रकारों को भी धमकाने से परहेज नहीं करते हैं. बेलन के बालू का दोहन व पहाड़ियों के सीने को छली कर तिजोरिया भरी जा रही हैं.