नई दिल्ली : कर्नाटक संकट को लेकर कांग्रेस, द्रमुक व तृणमूल कांग्रेस सहित विपक्ष ने शुक्रवार को लोकसभा से बर्हिगमन किया. विपक्ष ने भाजपा पर राज्य सरकार को अस्थिर करने का आरोप लगाया. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के शून्य काल के दौरान कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी को इस मुद्दे पर बहुत कम समय के लिए बोलने की इजाजत दी, इस पर सांसद एकत्र हुए और बर्हिगमन कर गए.
Also Read This : काबुल विश्वविद्यालय के बाहर धमाका, 9 लोगों की मौत, 33 घायल
चौधरी ने कहा कि विपक्ष को उम्मीद है कि गृह मंत्री अमित शाह इस मुद्दे पर बोलेंगे, क्योंकि एक स्थगन प्रस्ताव दिया गया है.
उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर एक के बाद एक हर राज्य में चुनी हुई सरकार को अस्थिर करने का आरोप लगाया .
उन्होंने कहा, “इस दिशा में साजिश जारी है.”
जब लोकसभा अध्यक्ष ने चौधरी को रोका तो विपक्ष के सदस्य सदन से बर्हिगमन कर गए.
इससे पहले, विपक्ष ने प्रश्न काल के दौरान कुछ मुद्दे उठाए. विपक्षी सदस्यों ने लोकतंत्र बचाओ व हम न्याय चाहते हैं के नारे लगाए. द्रमुक व कांग्रेस के सांसद, लोकसभा अध्यक्ष के पोडियम के समक्ष जमा हो गए थे.