चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले के उपायुक्त अरवा राजकमल के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि 22 मई को जिले में 3 नए कोरोना पॉजिटिव संक्रमित व्यक्ति होने की जानकारी मिली है और इस संबंध में देर शाम को एम.जी.एम अस्पताल के लैब से भी सूचना प्राप्त होने के उपरांत भारत सरकार- झारखंड सरकार के तय नियमों का पालन करते हुए तीनों व्यक्ति को कोविड-19 समर्पित रेलवे अस्पताल चक्रधरपुर लाया गया है और अभी तीनों व्यक्ति में संक्रमण का कोई भी लक्षण यथा बुखार खांसी या श्वांस लेने में परेशानी से संबंधित कोई शिकायत नहीं है और चिकित्सकों की टीम के द्वारा उनका इलाज प्रारंभ कर दिया गया है और इन तीनों व्यक्तियों के संबंध में कांटेक्ट ट्रेसिंग ट्रैवल हिस्ट्री के जांच करने के लिए जांच कमेटी बनाया गया है और कमेटी अपना कार्य कर रही है.
उपायुक्त के द्वारा आगे बताया गया कि इस संबंध में जिला प्रशासन के द्वारा बड़ागुयरा गांव में कंटेंटमेंट जोन बनाने का आदेश रात्रि में ही निर्गत किया गया है लेकिन कंटेंटमेंट जोन पूरा गांव ना होकर गांव अंतर्गत ढिबरुसाई टोला जहां पीड़ित व्यक्ति का घर है उसी केंद्र से 300-400 मीटर की परिधि के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन के रूप में बनाया गया है और इसके आगे अन्य गांव की सीमा तक बफ्फर जोन भी बनाया गया है.
उन्होंने बताया कि कंटेनमेंट जोन के अंदर जितने भी घर है इन सभी के लिए राशन या अन्य जो आवश्यक सामग्री हो जिला प्रशासन के द्वारा दिया जाएगा और कंटेंटमेंट जोन के अंदर रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति का स्वास्थ्य जांच मेडिकल टीम के द्वारा किया जाएगा और इसके लिए यहां स्थित स्वास्थ्य उपकेंद्र को नोडल बिंदु बनाते हुए सभी का स्वास्थ्य जांच किया जाएगा.
इस संबंध में जिले के सम्मानित नागरिकों से अपील करते हुए उपायुक्त ने कहा कि किसी भी व्यक्ति को इससे डरने की आवश्यकता नहीं है. विशेष रुप से जब आपके पास कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है और आपने सोशल डिस्टेंसिंग तथा लॉक डाउन के नियमों का पूर्णता पालन किया है तो आपको विशेष चिंता करने की आवश्यकता नहीं है. आप बिल्कुल सुरक्षित हैं. उपायुक्त ने बताया कि आज भी जो तीनों संक्रमित व्यक्ति आए हैं वह स्वस्थ है और हम उम्मीद करेंगे कि वह पूर्णता स्वस्थ होकर बाहर आएं.