शशि भूषण दूबे कंचनीय,
लखनऊ: अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि प्रदेश में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है. अब तक सार्वजनिक स्थानों पर मास्क न पहनने वाले पांच हजार लोगों पर जुर्माना लगाया गया है.
उन्होंने बताया कि प्रदेश के 794 हॉट स्पॉट क्षेत्रों के 7.63 लाख मकानों और उनमें रहने वाले 44.77 लाख लोगों को चिह्नित किया गया है. इन क्षेत्रों में फिलहाल 2071 लोग कोरोना पॉजिटिव हैं. पुलिस को लॉक डाउन का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए गए हैं. लॉक डाउन की अवधि में पुलिस ने धारा -188 के तहत अब तक 54837 लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की है.