रांची: आज लगातार दूसरे दिन भी राजीव रंजन राजू (समाजसेवी) ने गांव गांव में घूम कर बाहर से आये हुये प्रवासी मजदूरों से मुलाकात की और इस वैश्विक महामारी से बचने के सुझाव दिये. साथ ही साथ मुखिया जयवन्त तिग्गा के साथ मिल कर इन्फ्रारेड थर्मोमीटर से जांच किया एवं उचित दूरी बना कर रहने की सलाह दी.
राजीव रंजन राजू जोकि एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं ने सरकार से भी ये मांग किया कि हमारे जन प्रतिनिधि जो जमीनी स्तर पर काम कर रहे हैं उन्हें भी पूरी सुरक्षा प्रदान किया जाये.
इसके बाद राजीव रंजन राजू (समाज सेवी) चुन्द गांव गए एवं वहां महिलाओं द्वारा संचालित ( मुख्यमंत्री किचेन) गरीब और असहाय लोगों के बीच खिचड़ी वितरण किये एवं वहां मौजूद ग्रामीणों से आग्रह किये की इस समय सारे भेदभाव मिटा कर एक दूसरे की मदद करें ताकि हम सभी फिर दुबारा से एक अच्छी जिंदगी जी सकें.